भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सिरीज़ को ख़त्म हुए क़रीब एक हफ़्ता हो गया है, लेकिन वहाँ मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर अब भी जश्न का माहौल बना हुआ है.
भारतीय क्रिकेटर्स स्वदेश लौट आए हैं. यहाँ उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है, जिनके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं.
भारतीय खिलाड़ियों का एक के बाद एक तोहफ़ों से भी स्वागत हो रहा है.
सबसे पहले बीसीसीआई ने ही पूरी टीम के लिए पाँच करोड़ बोनस देने की घोषणा की. इसके बाद शुक्रवार को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी छह क्रिकेटर्स को महिंद्रा थार देने की घोषणा की.
आनंद महिंद्रा ने कहा कि इस उपहार का मक़सद युवाओं को ख़ुद में भरोसा रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.
उन्होंने ट्वीट किया है, “छह युवा खिलाड़ियों ने हाल में खेली गई ऐतिहासिक भारत-ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने भारत के भविष्य के युवाओं के लिए सपने देखने और असंभव को संभव कर दिखाने का भरोसा दिया है.”
इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया जिसमें पहले टेस्ट में 36 रनों पर सिमटने के बाद हारने वाली टीम इंडिया की कप्तानी संभालने और अगले तीन टेस्ट में से दो में जीतकर भारत को सिरीज़ दिलवाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम मीटिंग ले रहे हैं. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल वायरल हो गया.
यह वीडियो ब्रिस्बेन गाबा में तीन विकेट से मिली भारतीय टीम की जीत के बाद का है.
बीसीसीआई के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
इस वीडियो में टीम के सदस्यों से बात करते हुए अंजिक्य रहाणे कह रहे हैं, ”यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा लम्हा है. एडिलेड में जो कुछ हुआ, उसके बाद हमने मेलबर्न में जिस तरह से वापसी की, वो शानदार था. यह टीम के किसी एक-दो खिलाड़ियों के योगदान से नहीं हुआ बल्कि हर किसी का योगदान था. यह काफ़ी अच्छा था. हमने जीत के साथ इसे ख़त्म किया. यह बहुत अच्छा हुआ.”
अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की माँग
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में एडिलेड में खेले गए पहले मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम इस मैच की दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ढेर हो गई थी. यह टीम इंडिया का अब तक का एक पारी में सबसे कम स्कोर था.
इसके बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की.
सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और चौथे और आख़िरी टेस्ट मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर ब्रिस्बेन में तीन विकेट से जीत दर्ज की.
इस तरह से भारत ने सिरीज में बेहद ख़राब शुरुआत करते हुए भी आखिरकार सिरीज़ अपने नाम कर लिया.
इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और अंजिक्य रहाणे की कप्तानी खूब चर्चा हो रही है.
इस सिरीज़ में मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत हीरो बन कर उभरे हैं.
कोहली की कप्तानी पर सवाल
सिरीज़ की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पर दबाव बढ़ गया है.
पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली अपनी बच्ची के जन्म के बाद सिरीज़ बीच में ही छोड़कर भारत आ गए थे. इसके बाद अंजिक्य रहाणे ने कप्तानी सँभाली और भारत को सिरीज़ जीता दिया.
अब तक अंजिक्य रहाणे का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन काफ़ी बेहतरीन रहा है. उन्होंने पाँच टेस्ट मैचों में अब कप्तानी की है, जिनमें से चार में टीम ने जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रॉ रहा है.
रहाणे के प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज काफ़ी प्रभावित नज़र आ रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने उनकी काफी तारीफ़ की है.
वॉन ने ट्वीट कर कहा, ”मुझे लगता है कि बीसीसीआई निश्चित तौर पर रहाणे को कप्तानी देने पर विचार करेगी. विराट कोहली के एक बल्लेबाज़ के तौर पर टीम को और मजबूत बना सकते हैं बल्कि रहाणे के पास अद्भुत रणनीति है.”
बिशन सिंह बेदी ने कहा कि रहाणे की कप्तानी ने पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली ख़ान पटौदी की याद दिला दी है.
अब इंग्लैंड से सामना, कोहली सँभालेंगे कप्तानी
अगले महीने इंग्लैंड की टीम भारत खेलने आ रही है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज खेली जाएगी जो पाँच फ़रवरी से शुरू होगी. पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाने वाले हैं. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम 27 जनवरी को चेन्नई पहुँच जाएगी.
पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है और इसमें विराट कोहली ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
सिरीज़ के बाकी के दो मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
साभार : बीबीसी