Play cash bingo online

  1. 5 Free Bonus Casino: When it comes to deposits and withdrawals, 888Poker accepts a number of payment options including VISA and MasterCard debit and credit cards, Apple Pay, Neteller, PayPal, Skrill and Wire Transfer.
  2. Bolly Jackpot Casino No Deposit Bonus 100 Free Spins - This is not a single project by the mentioned operator.
  3. Breeze Casino Bonus Codes 2025: And now at the age of 32, Hiko has finally decided hes ready to close that chapter in his life.

Roulette for fun online

Bingo Apps For Real Money Australia
Use these spins to play some mobile games with stellar reviews and huge payouts.
Casino No Deposit Free Spin Uk
Finally, Octopus Gaming has the second largest presence in Extra Vegas, with over 60 pokies on offer, many of which are based on a 3-column design.
Whether you are a new player in 2024 or have been with Twin for a while, you will find both great bonuses and promotions that will satisfy your needs as a player.

Bitcoin crypto casino win

Online Casinos That Give Free Money To Start
Naturally, if the DGE is adamant on continuing to hand out fines to gambling sites and software providers for minor infractions as it has been doing over the past few years, the likelihood is that this number wont grow exponentially any time soon either.
Hipay Casino Australia
Otherwise, Pappas has acknowledged that online poker would have a hard time surviving in its present form with individual US states deciding whether or not to permit regulation.
Bonus Casino Online No Deposit

एसजेवीएन अंतर्राष्ट्रीय सौर एलाईंस में शामिल हुआ

चन्द्रकान्त पाराशर, वरिष्ठ मीडिया सलाहकार, हिमाचल प्रदेश

एसजेवीएन लिमिटेड
(भारत सरकार एवं हि. प्र. सरकार का संयुक्‍त उपक्रम)

एसजेवीएन अंतर्राष्ट्रीय सौर एलाईंस में शामिल हुआ
शिमला : 05 फरवरी, 2021

एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्‍द लाल शर्मा ने माननीय विद्युत एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), श्री आर. के. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में अंतर्राष्‍ट्रीय सौर एलाईंस (आईएसए) के कारपोरेट सदस्‍य के रूप में शामिल होते हुए अंतर्राष्ट्रीय सौर एलाईंस (आईएसए) के महानिदेशक, श्री उपेन्द्र त्रिपाठी को 7.4 करोड़ रुपए (यूएसडी 1 मिलियन) का चेक भेंट किया। इस अवसर पर एसजेवीएन के निदेशक(सिविल), श्री एस.पी. बंसल एवं निदेशक (वित्त) श्री ए.के. सिंह भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि, यह प्रतिष्ठित सदस्यता एसजेवीएन को सुरक्षित, सुविधाजनक, किफायती, निष्‍पक्ष तथा सततशील तरीके से सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए सदस्य देशों के बीच सहयोग जुटाने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगी । उन्होंने अवगत करवाया कि, हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने हाल ही में ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ (ओएसओडब्‍ल्‍यूओजी) के मंत्र के साथ सीमापार सौर ऊर्जा आपूर्ति को जोड़ने का आह्वान किया है। सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान देने के साथ आईएसए एकमात्र अंतरराष्ट्रीय निकाय है। अब तक 67 देशों ने आईएसए के फ्रेमवर्क समझौते को अंगीकृत किया है तथा इस समझौते पर 86 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि, अब एसजेवीएन अपने कारपोरेट सदस्‍य के रूप में आईएसए की विभिन्न परियोजनाओं/ योजनाओं/कार्यक्रमों से जुड़ा होगा, जो एसजेवीएन को ब्रांड दृश्यता तथा व्यावसायिक लाभ दोनों प्रदान करेगा। इसका लाभ तत्काल एवं दीर्घावधि स्‍वरूप का होगा, जिसमें विभिन्‍न अन्‍य देशों में व्‍यवसाय विस्‍तार के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकियों, अनुसंधान एवं विकास, नवाचार और अवसरों पर अपडेट शामिल हैं। एसजेवीएन ने आने वाले वर्षों में अतिरिक्‍त क्षमतागत बढ़ोत्‍तरी के महत्‍वाकांक्षी लक्ष्यों को निर्धारित किया है।

अंतरराष्ट्रीय सौर एलाईंस (आईएसए) की परिकल्पना सौर संसाधन संपन्न देशों के एलाईंस के रूप में की गई थी ताकि उनकी ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके । अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का लक्ष्‍य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने हेतु सौर ऊर्जा के कुशल दोहन के लिए कार्य करना है तथा इसका उद्देश्य सार्वभौमिक ऊर्जा पहुंच की उपलब्धि एवं जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने की दिशा में अपने प्रयासों में सदस्य देशों तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों का समर्थन करना है ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *