वाराणसी के कैंट स्टेशन से तीन ठहराव में नई दिल्ली पहुंचाने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सपेस में 14 फरवरी के बाद आरक्षण नहीं होगा और 45 दिनों के बाद एक अप्रैल से इस ट्रेन में आरक्षण यात्री करा सकेंगे। ट्रेन के कोच की ओवरहालिंग के लिए इस रैक को लखनऊ और नई दिल्ली स्थित वर्कशाप में भेजा जाएगा।
उत्तर रेलवे नई दिल्ली के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि मरम्मत और ओवरहालिंग को देखते हुए 45 दिनों तक नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन रद्द रहेगा। एक अप्रैल से पुन: यह ट्रेन वापस ट्रैक पर उतरेगी। यात्रियों को परेशानियां नहीं हो इसके लिए तेजस एक्सप्रेस के रैक को चलाने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय रेल अधिकारियों के अनुसार सेमी हाईस्पीड ट्रेन जब से नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर लगाया गया तब से ओवरहालिंग के लिए नहीं भेजा गया। जबकि नियमत: 18 माह पूरे होने या फिर छह लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद ट्रेन के रैक को वर्कशाप में ओवरहालिंग के लिए भेजना जरूरी होता है। कोरोना काल के चलते ऐसा नहीं हो सका। वर्कशाप में ट्रेन के बोगी, व्हील, सस्पेंसन सिस्टम आदि को अलग-अलग करके बकायदे उसकी ओवरहालिंग की जाएगी।
लाकडाउन के दौरान 173 दिन तक थी लॉक