ब्रजेश श्रीवास्तव , वरिष्ठ पत्रकार (न्यूज़लेन्स.इन)
गोंडा शहर के प्रतिष्ठित फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे बसन्त पंचमी हर्शोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर ज्ञान , बुद्धि , विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा का आयोजन हुआ।
प्रारम्भ मे विद्यालय के प्राचार्य फादर पाल कोरया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। अपने संदेश मे फादर पाल ने कहा कि सभी को सभी धर्म के त्यौहारों और प्रार्थनाओं का सम्मान करना चाहिये। उन्होने सर्वधर्म समभाव पर अपने वक्तव्य दिये। फादर पाल ने विद्यालय के सभी कर्मचारियों को बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं दीं। तदुपरांत उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर संगीत शिक्षिका निशा श्रीवास्तव , संगीत शिक्षक राजेन्द्र श्रीवास्तव और कुछ छात्र छात्राओं ने विद्यालय के ही वरिष्ठ शिक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव द्वारा रचित सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति की सभी ने खूब सराहना की।
इस अवसर पर फादर रमेश , सिस्टर हेलेना , सिस्टर स्मिता , सिस्टर निर्मल और अन्य सिस्टर्स तथा विद्यालय के बहुत से शिक्षक शिक्षिकायें और अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी का सहयोग सराहनीय रहा।
विशेष पूजा के प्रारम्भ मे विद्यालय के प्राचार्य फादर पाल कोरया ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।