कारोना जैसी वैश्विक आपदा की इस मुश्किल घड़ी मे स्वयं सेवकगणों द्वारा एक सकारात्मक कोशिश

चन्द्रकान्त पाराशर (वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया सलहकर), शिमला हिल्स

5 मई 2021 :

संक्रामक करोना जैसी वैश्विक आपदा से उत्पन्न इस मुश्किल घड़ी में पूरा विश्व इसके संक्रमण की चपेट में आ गया है विशेषकर पिछले माह से आई दूसरी घातक लहर में सब कुछ आर्थिक ,सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न होता चला जा रहा है ।

करोना के प्रकोप से दिल्ली व इसका एनसीआर क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर अर्थात नोएडा में इसके संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ उत्पन्न इस विपदा की घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणों ने कमान को व्यवस्थित तरीके से संभालने की कोशिश की है इसमें इनके द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर ,सेक्टर 12 ,नोएडा में स्थापित 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर की पूर्णता साफ-सफाई, जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने इत्यादि की व्यवस्था भी लगातार की जा रही है ।

मेरठ प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख और नोएडा सेक्टर 62 निवासी डॉ अनिल त्यागी ने बताया कि इसमें अभी तक क्षमता से अधिक लगभग 40 मरीजों को भर्ती किया गया है और यहीं पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन, भोजन जलपान और अन्य अति आवश्यक सुविधाओं को भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस काम में सेक्टर 62 के शिवकला अपार्टमेंट के श्री बिनय प्रसाद और टेलीकॉम सिटी के श्री नरेंद्र त्रिपाठी का भी अहम योगदान है ।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कर्मठ सेवकगण इस प्रकार के जन हितैषी जनकल्याण के कार्यों को अमली-जामा पहनाने में सदैव तत्पर रहते हैं और उनकी लगन , तत्परता 24 घंटे बादस्तूर बनी भी रहती है ।

बातचीत में उन्होंने सभी से अपील की कि सभी मुश्किल की इस घड़ी में एकजुट हो जाएं और सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहकर हम सब सरकार प्रबंधन की ही सहायता कर रहे होते हैं क्योंकि जितना भी हम सब स्वयं सुरक्षित रहेंगे, उतना ही कम भार हॉस्पिटल्स पर और व्यवस्था के बाहरी ताने-बाने के ऊपर पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »