भारतवर्ष मे प्रति वर्ष एक जूलाई को राश्ट्रीय चिकित्सक दिवस ( नेशनल डाक्टर्स डे ) और नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट डे मनाया जाता है।
भारत के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्मन्त्री डाक्टर विधानचंद्र राय का जन्म दिन और पुण्य तिथि दोनो ही एक जूलाई को पड़ता है। वो देश के महान चिकित्सक थे और असहयोग आन्दोलन मे भी उनका सम्मानीय सहयोग था। इसलिये उनके सम्मान मे देश भर के सभी चिकिसकों की महान सेवा को इस दिन सम्मान और धन्यवाद दिया जाता है।
एक जूलाई को ही पूरे देश मे नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट डे भी मनाया जाता है । एक जूलाई 1949 को इन्स्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की स्थापना हुई थी।इस दिन देश के सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट की सेवाओं को समान दिया जाता है।
गोंडा शहर के प्रतिष्ठित फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे भी नेशनल डॉक्टर डे और नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट डे पूरे जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे शहर के वरिष्ठ डॉक्टर और अवध अस्पताल गोंडा के संचालक डॉक्टर एन.एन. तिवारी और डॉक्टर नीलम तिवारी साथ मे ही विद्यालय के भूतपूर्व छात्र और चार्टर्ड एकाउंटेंट अमित गर्ग को प्राचार्य फादर पाल कोरया ने सम्मानित किया । फादर पाल कोरया और डॉक्टर एन .एन . तिवारी ने डॉक्टरों के महान सेवा पर अपने वक्तव्य दिये।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका चारु सेठ ने किया। विद्यालय के उप प्राचार्य , हेड मिसट्रेस , सिस्टर कोआर्डिनेटर के साथ साथ विद्यालय के बहुत से शिक्षक और शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
(ब्रजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार, न्यूज़लेन्स.इन)