Roulette cryptocurrency casino app

  1. Futbet Casino Review And Free Chips Bonus: This is an invaluable tool when youre playing on the move on the smaller screens of mobile phones and tablets.
  2. Best Slingo Game - Thats why players are invited to rock out at whats described as one of the best bingo sites in the AU.
  3. Blackjack Real Money Online: An excellent grappler and highly improved striker, Brazils Burns is another fighter that is tipped to go far at 170.

Sydney harbor cryptocurrency casino

Legit Online Casino In New Zealand
The minimum bet per spin is set to 0.1 credits, while the maximum is 100 credits.
Play Free Win Real Money Australia
Blood Suckers is completely mobile friendly too and is regarded as one of the top mobile pokies.
Miss Red has become a huge hit for IGT.

Texas holdem poker app ios

Pin Up Casino No Deposit Bonus 100 Free Spins
Finding tricks is determined and strategy just like tips and make it more difficult and that is a different tricks, a wise or even more specific tricks.
Video Slot Online Gratis
Besides the fantastic welcome gifts, Bizzo Casino also has several ongoing promotions for returning players.
Lottohelden Casino No Deposit Bonus 100 Free Spins

एसजेवीएन ने नैटवाड़ मोरी जलविद्युत परियोजना की सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा किया

शिमला – 06 जुलाई, 2021

निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने 60 मेगावाट की नैटवाड़ मोरी जलविद्युत परियोजना की 4.3 किलोमीटर लंबी हेड रेस सुरंग खुदाई के पूरा होने के प्रतीक के रूप में आखिरी ब्‍लास्‍ट को ट्रिगर किया । ज्ञातव्य है कि नैटवाड़ मोरी जलविद्युत परियेाजना की कमीशनिंग के उपरांत हर साल 265.5 मिलियन यूनिट बिजली का उत्‍पादन होगा । इस परियोजना से उत्‍तराखंड राज्‍य को रॉयल्‍टी के रूप में 12% मुफ्त बिजली प्राप्‍त होगी । उन्‍होंने परियोजना स्‍थल‍ पर नवनिर्मित कार्यालय परिसर, ट्रांजिट कैंप और टाउनशिप ‘ यमुना परिसर’ का भी उद्घाटन किया ।

परियोजना के अन्य स्‍थलों का निरीक्षण कर उन्होंने विभिन्‍न घटकों की समीक्षा भी की जिसमें हेड रेस टनल, बैराज, पावर हाउस , सर्ज शॉफ्ट और 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन शामिल हैं ।

इस मौक़े पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा , “ मुझे एसजेवीएन की नैटवाड़ मोरी जलविद्युत परियाजना के लिए सभी सुविधाओं से युक्‍त कार्यालय परिसर का उद्घाटन करते हुए अत्‍यंत हर्ष हो रहा है । हमारे सभी देशवासियों को निर्बाध ऊर्जा उपलब्‍ध करवाने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता और 2040 तक 25000 मेगावाट की कंपनी बनने के एसजेवीएन के सांझा विजन को साकार करने की प्रक्रिया और तीव्र होगी । समय पर परियोजनाओं को पूरा करना तथा कर्मचारियों का कल्‍याण हमेशा से ही एसजेवीएन के मुख्‍य उद्देश्‍य रहे हैं।”

परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए कर्मचारियों को समर्पित कड़ी मेहनत के साथ काम करने और परियोजना कार्यों की गति को बनाए रखने के लिए प्रोत्‍साहित किया । उन्‍होंने एसजेवीएन के सभी कर्मचारियों और ठेकेदारों  के प्रतिनिधियों से सुरक्षा प्रोटोकॉल और कोविड उपयुक्‍त व्‍यवहार का सख्‍ती से पालन करने का आग्रह किया ।

एसजेवीएन परियोजना से उत्‍पन्‍न बिजली के ट्रांसमिशन के लिए लगभग 37 किलोमीटर की अपनी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कर रहा है जिसे अप्रैल,2022 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है ।

परियोजना के चालू होने से क्षेत्र  और विशेष रूप से परियोजना प्रभावित परिवारों को लाभ होगा क्‍योंकि 10 साल के प्रति माह 100 यूनिट बिजली लागत के बराबर राशि प्रदान की जाएगी ।

चंद्रकांत पाराशर :
वरिष्ठ मीडिया सलाहकार (हिमाचल प्रदेश)