शिक्षक ही समाज और राष्ट्र का वास्तविक निर्माता : विधायक प्रतीक भूषण सिंह

गोंडा , 5 सितम्बर 2021

शहर के प्रतिष्ठित फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे आज महान शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति डा .सर्वपल्लि राधाकृष्णन का जन्मदिन और शिक्षक दिवस बहुत ही उत्साह और सम्मानजनक तरह से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के उत्साहवर्धन और शुभकामनाएं देने के लिये मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे गोंडा सदर के विधायक श्री प्रतीक भूषण सिंह और विधान परिषद सदस्य श्री डेंज़िल जे . गोडिन और विद्यालय के प्रबंधक फादर साइमन फर्नांडीज।

कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और डा. राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किये गये।

विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि शिक्षक ही राश्ट्र का वास्तविक निर्माता है। उन्होने कहा कि जो विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय देकर उनकी समस्याओं का निवारण करता है वही आदर्श शिक्षक है। उन्होने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। विधान परिषद सदस्य श्री डेंज़िल ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और शिक्षा तथा भारतीय संस्कृति के क्षेत्र मे डा. सर्वपल्लि राधाकृष्णन जी के योगदान और उनके विचारों तथा संदेशों पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के प्रबंधक फादर साइमन फर्नांडीज ने अपने वक्तव्य मे शिक्षकों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। अन्त मे विद्यालय के प्राचार्य फादर पाल कोरया ने अपने वक्तव्य मे शिक्षकों और छात्रों के सराहनीय कार्यों के लिये उन्हे प्रोत्साहित किया। फादर पाल कोरया ने सभी विशिष्ट अतिथियों को उनके आगमन और सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अन्त मे विद्यालय के सभी शिक्षकों को विशेष उपहार से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर दैनिक रास्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ श्री पी .पी यादव , अभिभावक प्रतिनिधि श्री अविनाश श्रीवास्तव , डा . लीना गोडिन , पैरिश प्रीश्ट फादर जॉर्ज , हेड मिस्ट्रेस सिस्टर हेलेना उप प्राचार्य फादर रमेश , कोआर्डिनेटर सिस्टर स्मिथा ओर सिस्टर समीक्षा , विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकायें और कर्मचारी गण , बहुत से छात्र छात्राएँ और मीडिया समूह से बहुत से पत्रकार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका चारु सेठ ने किया।

वरिष्ठ प्रतिनिधि ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »