होली पूर्व फातिमा स्कूल गोंडा में सम्मानित हुए रिक्शा चालक। उन्हे खाद्य सामग्री तथा अन्य दैनिक उपयोग की चीजों भी वितरित की गईं।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रिक्शा चालकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य फादर पॉल कोरेया ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह लोग नियमित रूप से मौसम की परवाह किए बगैर बच्चों को सुरक्षित लाते ले जाते हैं।
बच्चों को नियमित और समय से स्कूल पहुंचने में इन रिक्शा चालकों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सब के सहयोग से ही फातिमा परिवार सदैव समाज के जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करता रहा है।
इससे बच्चों में भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं सहयोग की भावना पैदा होती है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
(ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव)