प्रेस विज्ञप्ति
पं.जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा राज्य के 11 बाल साहित्यकारों को एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा ।
अकादमी अध्यक्ष श्री इकराम राजस्थानी ने बताया कि अकादमी वर्ष 2022 के राज्य के 11 बाल साहित्यकारों को उनकी बाल साहित्य की रचनाओं के योगदान के लिए सम्मानित करेगी।श्री इकराम राजस्थानी ने बताया कि प्रत्येक सम्मानित किए जाने बाल साहित्यकार को 11 हजार रु.,मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा ।
उन्होने बताया कि जिन्हे सम्मानित किया जा रहा है इसमें पुस्तक जंगल है तो मंगल है अजमेर के गोविन्द भारद्वाज, डस्टबीन में पेड़ ईंजी. आशा शर्मा बीकानेर को,आत्म कथाओं का गुलदस्ता डॉ. सतीश शर्मा अजमेर को, राजाजी की कथाएं एस. भाग्यम शर्मा जयपुर को ,एक वन दो राजा ,सुनील गज्जाणी बीकानेर को ,दादी घर चलो, रघुराज कर्मयोगी कोटा को, बच्चों का मन, मोईनु़द्दीन कोहरी ‘नाचीज बीकानेरी‘ बीकानेर को, घूमती है धरती, डॉ. संदेश त्यागी श्री गंगानगर को ,गौरया ने घर बनाया, जय सिंह आशावत नैनवां, बून्दी को, फूलों की घाटी, उषा सोमानी चित्तौड़गढ़ को तथा प्रेरणादायक बाल पहेलियां ,दीनदयाल शर्मा हनुमानगढ को प्रदान किया जाएगा ।
अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि सम्मानित होने वाले रचनाकारों को जयपुर में एक राज्य स्तरीय समारोह में आमन्त्रित कर सम्मानित किया जाएगा।
राजेन्द्र मोहन शर्मा
अकादमी सचिव
9829187033