समाज में पर्यावरण-संरक्षण का संदेश देता टेलीकॉम सिटी अपार्टमेंट्स-परिसर में पौधारोपण ।

समाज में पर्यावरण-संरक्षण का संदेश देता

नोएडा/एनसीआर दिल्ली 4-8-24 :

पृथ्वी पर स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए पेड़-पौधे बहुत ज़रूरी हैं। वे ऑक्सीजन का एक ज्ञात समृद्ध स्रोत हैं, ऑक्सीजन जीवन की मूलभूत आवश्यकता है जो हमें केवल पेड़-पौधों से ही मिल सकती है ।

नोएडा के 62सेक्टर बी ब्लॉक स्थित दूर संचार सहकारी आवास समिति सोसाइटी जो अब टेलीकॉम सिटी अपार्टमेंट्स के नाम से प्रसिद्ध है, की मोजूदा प्रबंध-समिति के तत्वावधान में 4अगस्तको सोसाइटी-परिसर में वृक्ष-पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मान्यताओं में विशेष स्थान रखने वाले “अशोक-वृक्ष” की 30 पौध को आज पर्याप्त खाद-पानी देकर रोपा गया । इसमें समिति-सदस्यों के अतिरिक्त अन्य रहवासियों ने भी पूरे उत्साह से अपनी प्रतिभागिता प्रदर्शित की।

इस अभियान में सर्व श्री डॉ०ओमवीर सिंह,शुभ दत्त शर्मा ,घनश्याम दास गर्ग,सुरेश चंद वर्मा,डॉ०अभय इंद्रायण ,एस वेंकटेश ,चन्द्रकान्त पाराशर,भगवान शर्मा,सुधीर कुमार गुप्ता,शिक्षा शर्मा ,अर्चना वर्मा,प्रभात रस्तोगी,विनोद कुमार गर्ग,जे.पी. सिंह, पाठक जी, एस डी शर्मा इत्यादि की उपस्थिति रही।

सभी प्रतिभागियों का मत था कि हमें ज़्यादा से ज़्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए और उन्हें पानी देकर और उन्हें काटना बंद करके बचाना चाहिए यानि पूर्णतः संरक्षण देना चाहिए ।उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए आम जनता में पेड़-पौधे-वनस्पति को बचाने के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया ।

 

 

 

 

 

– चन्द्रकान्त पाराश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »