आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे की दिल्ली एनसीआर शाखा का आगाज

दिल्ली 15-9-24 :

 

अति आधुनिकता के इस मशीनी-युग में पारंपरिक संयुक्त परिवार की अवधारणा समाप्तप्रायः हो गई है , ऐसे में परिवार के बड़े-बुजुर्ग अकेलेपन व उससे उत्पन्न विभिन्न मानसिक, शारीरिक अस्वस्थता का ज़बरदस्तशिकार होते जा रहे हैं , कारण कई है -विशेषकर उनके बच्चे या तो विदेशों में है या व्यावसायिक कारणों से वहीं कहीं अलग रहते हैं ।जीवन के चौथे आश्रम की दहलीज़ पर पहुँचे सभी वरिष्ठ जन आवश्यक देखभाल की दरकार रखते है ।वरिष्ठ जनों की देखभाल तथा उत्थान को अपने दृष्टि-केंद्र में रख कर “आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे “ (AISCA)की स्थापना गत वर्ष की गई थी ।

इसी एसोसिएशन की दिल्ली एनसीआर शाखा द्वारा वन-डे-फ़न-डे रूप में “ परस्पर सद्भाव मिलन “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्ण उपस्थिति दी ।

माँ सरस्वती-वंदना से प्रारंभ हुआ यह आयोजन लगभग चार घंटे तक चला ।कार्यक्रमों की श्रृंखला में तंबोला-खेल; रैंप-वाक/फ़ैशन-शो,सामूहिक नृत्य में सभी पुरुषों व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

एसोसिएशन की दिल्ली शाखा की कोर कमेटी सदस्यों -सर्वश्री डा०सुभाष ढींगरा , श्रीमति शकीला पुणे , योगेन्द्र सिंह,डा० सलमा, बलवंत सिंह, चन्द्रकान्त पाराशर,राज सिंह द्वारा निम्नलिखित प्रतियोगिता विजेताओं की हौसला अफजाही हेतु ट्राफ़ी व उपहार प्रदान किए गए ।विजेताओं के नाम : “मि०आईस्का”-रोशन नरूला वृंदावन से ;”श्रीमति आईस्का” -श्रीमति नम्रता पाराशर; श्रीमति लीला शर्मा बेस्ट परफ़ॉर्मर फैशन शो; श्रीमति कौसर बेस्ट प्रेजेंटेशन ।

यहाँ ज्ञातव्य है कि 74वर्षीय गोविन्द शर्मा की उत्साहपूर्ण सहभागिता को देखते हुए उन्हें लाइफ़ टाइम एचीवमेंट पारितोषिक से अलंकृत किया गया ।

समारोह के अंतिम चरण में डा० सुभाष ढींगरा व श्रीमति शकीला द्वारा संस्था के बारे में व उसकी आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्त हुआ ।

चन्द्रकान्त पाराशर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »