गोंडा / 2 अक्टूबर 2021
आज गान्धी और शास्त्री जयंती तथा विश्व अहिंसा दिवस पर स्थानीय फातिमा स्कूल मे विशेष आयोजन हुआ। इस शुभ अवसर पर विद्यालय मे इनवेस्टीचर सेरेमनी का भी आयोजन हुआ जिसमे विद्यालय के स्टूडेंट काउंसिल का गठन भी हुआ। बच्चों के प्रोत्साहन के लिये विशिष्ट अतिथि के रूप मे महिला थाना इंचार्ज पूनम यादव जी और आर .पी .एफ के अधिकारी श्री प्रवीण कुमार जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ महात्मा गान्धी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के माल्यार्पण और झन्डारोहण से हुआ। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये और शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने विशेष प्रार्थना किया। छात्रा रूपल ने महात्मा गान्धी और शास्त्री जी के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला।
इनवेस्टीचर सेरेमनी के क्रम मे स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को दोनो विशिष्ट अतिथियों द्वारा बैज और शैश से अलंकृत किया गया और उनको कर्तव्य परायणता की सपथ दिलायी गयी। मैथिली त्रिपाठी और फैसल अख्तर को क्रमशः हेड गर्ल और हेड ब्वॉय तथा अर्शिया और नवनीत सिंह को क्रमशः डिप्टी हेड गर्ल तथा डिप्टी हेड ब्वाय बनाया गया। विद्यालय के चारों हाउस के कैप्टन और वायस कैप्टन तथा कुछ बच्चों को प्रीफेक्ट भी बनाया गया।
दोनो विशिष्ट अतिथियों ने अपने अभिभाषण मे महात्मा गान्धी जी और शास्त्री जी के जीवन आदर्शो पर अपने विचार व्यक्त किये तथा चयनित स्टूडेंट काउंसिल को उनके कर्तव्यों का बोध कराया।
अन्त मे विद्यालय के प्राचार्य फादर पाल कोरया ने भी दोनो महापुरुषों के आदर्श और जीवन मूल्यों पर अपने विचार व्यक्त किये। फादर पाल ने बच्चों , शिक्षक -शिक्षिकाओं और सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
फादर पाल ने आये हुए दोनो विशिष्ट अतिथियों और उनके पूरे टीम को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मैम चारू सेठ , मैम केका गांगुली , वरिष्ठ शिक्षक आर पी सिंह तोमर और मैम नेहा शर्मा ने किया
इस अवसर पर विद्यालय के उप -प्राचार्य फादर रमेश , कोआर्डिनेटर सिस्टर हेलेना , सिस्टर स्मिथा , सिस्टर समीक्षा , सभी शिक्षक शिक्षिकायें अन्य कर्मचारी बहुत से विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।
ब्रजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रतिनिधि-गोंडा उत्तर प्रदेश