भगवान शंकर आश्रम(मसूरी) द्वारा अशक्त और अतिनिर्धन 11 परिवारों को मासिक राशन और गर्म कपड़े वितरित

मसूरी, 5 दिसम्बर 2021

देवभूमि उत्तराखंड में अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम मसूरी द्वारा घोषित “माँ अन्नपूर्णा भंडारा कार्ड योजना”के अंतर्गत क्षेत्र के अतिनिर्धन और वंचित 11 परिवारों को दिसम्बर माह का मुफ़्त घरेलू राशन और अत्यधिक ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े वितरित किए गए।

आश्रम प्रवक्ता माँ यामिनी श्री के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम महाराज के निर्णय के अनुसार आश्रम द्वारा बहुत सी जन कल्याणकारी और मानव उत्थान की योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।

गत काल में घटित कोरोना लोक डाउन के दौरान आश्रम की तरफ़ से लगभग डेढ़ महीने तक भंडारा यज्ञ के नाम से घरेलू राशन वितरण का एक साप्ताहिक अभियान चलाया गया था। उसी समय मसूरी परिक्षेत्र के अनेक ऐसे परिवार सामने आए जिनकी अर्थिक स्थिति बहुत ज़्यादा ख़राब थी। ऐसे परिवार भी देखने को मिले जो लगभग भुखमरी के कगार पर थे।कुछ परित्यक्त सदस्य थे , कुछ उपेक्षित बुजुर्ग। कुछ विधवा और बेसहारा परिवार भी सामने आए ,ऐसे लोगों में से वास्तविक अशक्त ग्यारह परिवारों का चयन किया गया था। जिन्हें मासिक घरेलू राशन का वितरण माह के प्रथम रविवार को किया जाता है।

इस सामग्री में सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा गया है। इन वस्तुओं में 15 किलो गेहूँ का आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो चीनी, दो किलो काला चना, दो लीटर सरसों का तेल, 10 किलो आलू, 5 किलो प्याज़, चायपत्ती, धनिया पावडर, लाल मिर्च, पिसी हल्दी प्रत्येक 250 ग्राम, एक किलो नमक प्रदान किया गया है।अति निर्बल, बीमार और आने में असमर्थ परिवारों को राशन उनके घरों पर भी पहुँचाया जाता है।
गुरुदेव श्री आर्यम ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति के कारण क्यों न हों हमारे परिक्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों , बेसहारों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना आश्रम की तरफ़ से संचालित है जिसे शीघ्र ही अन्य अनेक स्थानों तक विस्तारित किया जाएगा।

आज के इस वितरण उत्सव में ज्ञानोदय वाटिका प्रमुख अविनाश सिंह अलग, आश्रम प्रबंधन समिति की ओर से माँ यामिनी श्री, अश्विनी कुमार, अजय त्यागी, दीपाली श्री, शिवम् आर्य आदि का सहयोग रहा।

*********
सम्पर्क : www.aaryam.org
9891646565 /67
aaaryam@outlook.con

चन्द्रकान्त पाराशर (वरिष्ठ मीडिया सलाहकार) शिमला हिल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »