विवेकानंद जयंती की पूर्वसंध्या पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन

गोंडा:

उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के द्वारा टाउन हाल में साहित्योत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवीपाटन मण्डल डॉ0 अनिल मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच से आए ’साहित्य भूषण’ से सम्मानित रामकरण मिश्र ’सैलानी’ ने किया। कार्यक्रम का संयोजन उमाशंकर शुक्ल एवं आयोजन फुलवारी पब्लिक स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह ने किया।

कार्यक्रम में कवि शिवाकांत मिश्र ’विद्रोही’, सुरेन्द्र बहादुर सिंह’झंझट’, घनश्याम अवस्थी, सतीश आर्य, उत्तम कुमार, चंदन तिवारी, मुकेश सोनी, वी.पी. सिंह, परीक्षित सिंह, उमेश सोनी,सुरमोकलपुरी, धीरज श्रीवास्तव, रविंद्र पांडेय, अमित कुमार, हरीराम शुक्ल, राजेश ओझा, सुश्री ज्योतिमा शुक्ला, श्रीमती किरण सिंह, मनीष सिंह, याकूब खान, सगीर सिद्दकी, नजमी कमाल, आतिफ गोंडवी, कासिम गोंडवी, ईमान गोंडवी, ब्रजेश श्रीवास्तव आदि ने अपनी रचनाएं पढ़ी।

वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रांति कुमार सिंह (कैप्टन मर्चेंट नेवी), चंदन तिवारी उर्फ रुद्र (रुद्र फाउंडेशन गोंडा), ए.पी. सिंह ( मैनेजर ए.पी.एस. ग्लोब स्कूल), अग्रवाल एंड संस तथा लक्ष्मी गारमेंट्स आदि ने विशेष योगदान दिया।

(ब्रजेश श्रीवास्तव)

(Special Representative)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »