मुंबई पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट, 52 वांटेड समेत 349 अपराधियों को दबोचा : उत्तर प्रदेश में भी यही होना चाहिए

मुंबई पुलिस ने शनिवार रात से रविवार सुबह तक बदमाशों की धरपकड़ का ऑपरेशन ऑल आउट अभियान छेड़ा। इस दौरान 52 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो विभिन्न अपराधों में वांछित हैं।  मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में 12 पुलिस उपायुक्तों और वरिष्ठ निरीक्षकों को तैनात किया गया था। 

232 ठिकानों पर मारे छापे

मुंबई पुलिस ने अभियान के दौरान कुल 232 ठिकानों पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापे मारे। उसे 1369 आरोपियों की तलाश थी, जिनमें से 52 वांटेड समेत 349 उसके हत्थे चढ़ गए। 

101 स्थानों पर की नाकाबंदी

शनिवार रात मुंबई में पुलिस ने 101 स्थानों पर नाकाबंदी भी की। इस दौरान 8597 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 2479 वाहन चालकों के विभिन्न अनियमितताओं के चलते चालान काटे गए। 12 लोगों को नशे में वाहन चलाने पर पकड़ा गया। इस दौरान 739 लाॅजों व होटलों आदि की भी जांच की गई। 

444 संवेदनशील क्षेत्रों की जांच, 31 को पकड़ा

मुंबई पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान महानगर के 444 क्षेत्रों में जांच की। इस दौरान 31 लोगों को जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करते पकड़ा गया। 66 लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक कानून के तहत व 33 के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 

उत्तर प्रदेश में मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ ने भी अपराध माफिया के विरुद्ध ध्वंसी-कारण अभियान छेड़ा हुआ है जिसके अंतर्गत छिहनित माफिया के आर्थिक ढांचे को चुन-चुन कर नष्ट किया जा रहा है किन्तु छिहनित अपराधियों को सींखचों के भीतर रखने का भी काम ज़ोर-शोर से किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »