Tag: #Ghazal #love poems

  • इन्द्रधनुष सा ख्वाब तुम्हारा

    इन्द्रधनुष सा ख्वाब तुम्हारा

    थकी हुई आंखें जब मेरीगहरी नींद मे सो जाती हैं।दिल की शान्त दीवारें भी जबयाद मे तेरी खो जाती हैं। रात सुहानी गाती है जबमध्यम मध्यम राग तुम्हारा।दबे पांव फिर आ जाता हैइन्द्रधनुष सा ख्वाब तुम्हारा। बोझिल सी आंखें मेरी जबपलकों का भार न सह पाती हैं।तुम्हे देखने की ख्वाईश मेशाम ढले ही सो जाती…

  • तुम्हारी कमी रह गई

    तुम्हारी कमी रह गई

    आस्माँ मिल गया है जमीं रह गईजिन्दगी मे तुम्हारी कमी रह गई। अश्क सारे हमारे खतम हो गयेबस आंखों मे थोडी नमी रह गई। तुम गये जिन्दगी से तो ऐसा लगाधडकने भी थमी की थमी रह गईं। मैने चाही नही थी मगर दूरियांदरमियां तेरे मेरे बनी रह गई। तुम मिले भी नही और जुदा हो…

  • अब आ भी जाओ तुम : एक गजल

    अब आ भी जाओ तुम : एक गजल

    मैं अपने दिल का तुम्हे एक एक एहसास देता हूं ,कि अब आ भी जाओ मैं तुम्हे आवाज देता हूं। तुम्हारे हाथ की नरमी अभी तक याद है मुझको,बस उसकी याद मे मैं अपनी रातें काट देता हूं। किस्मत का मेरे हर खेल अब तुम पर ही निर्भर है ,खुद ही से जीतता हूं और…